कोलारस-कोलारस के पूरनखेडी टोल नाका के पास एक बाईक पर सबार दो व्यक्तिओं ने गाय में मारी टक्कर बाईक से टक्कर लगने से गाय की मौक पर ही मौत हो गई और बाईक सबार दोनो व्यक्तिओ को टोन प्लाजा की एम्बुलेन्स कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई जहां घायलों का उपचार चालू है। जानकारी के अनुसार घायलों के नाम वीएल कुशवाह एवं विपिन कुशवाह निवासी गुना के बताये गये है। जोकि गुना से शिवपुरी की ओर आ रहे थे। तभी अचानक रास्ते में गाय आ जाने से बाईक गाय से टकरा गई । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
Tags
कोलारस