हाथ जोडकर नमस्कार करे तो समझो हो सकता है उम्मीदवार


कोलारस-बदरवास - नये वर्ष 2020 प्रारम्भ होने में मात्र 2 दिन का समय शेष है। आगामी वर्ष 2020 में लगातार चुनाव होना है। नगर निकाय,त्रिस्तरिये पंचायत चुनाव, मण्डी, सोसाइटी, सिचाई विभाग के चुनाव अगले वर्ष 2020 में होना है। मण्डी के बाद नगर निकायों का कार्यकाल बढना तय है। और सभी चुनाव वोर्ड की परीक्षा होने के बाद अप्रैल से लगातार चुनावों की झडी लगना तय है। कोलारस, बदरवास नवीन रन्नौद नगर परिषद के लिये वार्ड आरक्षणों की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। नगर निकाय चुनाव के लिये अध्यक्ष पद के लिये आरक्षण, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, चुनाव की तारीकों  की घोषणा होना अभी शेष है। किन्तु वार्ड आरक्षण के बाद संबंधित वार्ड से चुनाव लडने वाले उम्मीदवार सोशल मीडिया पर दावेदारी पेश करने के बाद जनता के बीच पहुंच कर हाथ जोडकर नमस्कार करने में जुट गये है। लोगो की मदद हो अथवा नहीं किन्तु चुनाव लडने वाले दावेदार वार्ड के लोगो के हाथ जोडते एवं पैर छीते दिखाई आवश्य देने लगे है। यदि आपको भी किसी वार्ड में कोई व्यक्ति हाथ जोडते या पैर छुते मिले तो समझ लेना की यह आपके वार्ड से दावेदार हो सकता है। उसको आपनी समस्याये बताने से लेकर काम निकालने में आप भी पीछे नहीं रहना क्योंकि चुनाव जीतने के बाद आपके ही पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष यही बात कहते है। कि हम तो पैसे बांटकर चुनाव जीते है। भला हम अपना पैसा निकाले या लोगो की सेवा करें। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में संपन्न कराकर लोगो को उम्मीदवारों द्वारा सेवा करने का मौका दिया है। उसका लाभ कम से कम मतदान होने तक जनता को भी लेना चाहिये । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म