कोलारस - बदरवास - कोलारस एवं बदरवास नगर परिषद की समिति का कार्यकाल 5 जनवरी को पूरा हो रहा है। चुंकी चुनाव की तारीकों की घोषणा अभी हुई नहीं है। आगामी 6 माह से लेकर 1 वर्ष के भीतर प्रदेश सरकार नगर निकाय के चुनाव करा सकती है। जिस प्रकार मण्डियों में समिति का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद अध्यक्ष के स्थान पर भार साधक अधिकारी के रूप में अध्यक्ष एसडीएम को बनाया गया उसी प्रकार नगर निकाय यानि की कोलारस एवं बदरवास नगर परिषद अध्यक्ष एवं समिति का कार्यकाल 5 जनवरी को पूर्ण होने से पहले प्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारीकर अध्यक्ष के स्थान पर भार साधक अधिकारी के रूप में अध्यक्ष कोलारस एवं बदरवास तहसीलदारों को बनाया जा सकता है। जबकि शिवपुरी नगर पालिका होने के कारण वहां अध्यक्ष एवं समिति के स्थान पर भार साधक अधिकारी के रूप में अध्यक्ष एसडीएम अथवा डिप्टी कलेक्टर को बनाया जा सकता है।
Tags
कोलारस