पत्रकार राकेश शर्मा की अस्थि संचय एवं उठावनी बुधवार को
कोलारस - कोलारस के वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा का बिगत दिवस सोमवार की शाम ह्रदय गति रूक जाने के कारण ग्वालियर में उपचार के दौरान दु:खद निधन हो गया था । पत्रकार जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले राकेश शर्मा ने जीवन के साथ संघर्ष करते हुये। कोलारस उसके बाद शिवपुरी फिर पुन: कोलारस में आकर पत्रकारता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई करीब 50 वर्ष की आयु में पत्रकारता के साथ-साथ कांगे्रस में भी राकेश शर्मा जुडे रहे । निर्विवाद छवि के धनी राकेश शर्मा एवं उनके बडे भाई रामकिशन शर्मा हमारे दैनिक आचरण परिवार से भी कई वर्षो तक जुडे रहे । दैनिक आचरण परिवार कोलारस एवं ग्वालियर सहित कैथवाले परिवार राकेश शर्मा को ह्रदय से अन्तिम प्रणाम करता है। वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा जोकि वर्तमान में दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत थे। उनके उत्तराधिकारी पत्रकार राहुल शर्मा एवं उनके जेष्ठ पुत्र प्रदीप शर्मा को दुख की इस घडी में ईश्वर शक्ति प्रदान करें । यहि हम सब मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करते है। वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा जी की अस्थि संचय का कार्यक्रम बुधवार की सुबह 9-10 बजे के बीच कोलारस के बडे मुक्ति धाम पर रखा गया है। तथा उठावनीव बुधवार की शाम 3-4 बजे निज निवास जेल मार्ग इन्द्रा कॉलोनी जगतपुर कोलारस में रखी है।
Tags
कोलारस