मथुरा धाकड़ के पुत्र वृन्दावन का दु:खद निधन समाज से लेकर कोलारस में शोक की लहर


कोलारस - कोलारस के होटल फूलराज के सामने किराने की दुकान संचालित करने वाले समाज सेवी श्री मथुरालाल धाकड के चरण जीव वृन्दावन धाकड का शुक्रवार की शाम अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सको ने युवा वृन्दावन धाकड की मौत की जानकारी दी जिसके बाद मथुरा धाकड के परिवार सहित समूचे धाकड समाज से लेकर कोलारस नगर में शोक लहर फैल गई । घटना के संबंध में परिजन  कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे । चिकित्सक डॉ. विवेक शर्मा ने बताया की युवा वृन्दावन धाकड को परिजन पहले संजीवनी निजी क्लीनिक पहुंचे उसके बाद कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र मृत अवस्था में लेकर आये मौत किन कारणों से हुई किसी को कुछ भी जानकारी नहीं लग सकी शुक्रवार की शाम कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाने के बाद परिजन मृतक वृन्दावन धाकड के शव को लेकर रवाना हो गये । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म