कोलारस - कोलारस नगर परिषद का कार्यकाल पूर्ण होने से चंद दिन पहले परिषद के आदेश पर शुक्रवार 27 दिसम्बर को कोलारस नगर परिषद द्वारा वन निर्मित दुकानों को टेन्डर के माध्यम से नीलामी प्रक्रिया नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे से प्रारम्भ होकर 7 बजे के उपरांत तक सम्पन्न की गई जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ सहित पार्षद एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में टेन्डर निकाले गये जिनमें से जगतपुर चौराहे पर निर्माणाधीन 48 दुकानों में से 19 दुकानों की नीलामी टेन्डर के माध्यम से शुक्रवार की देर शाम सम्पन्न हुई चार टेन्डरों को बिलम्व से मिलने के कारण उन्हें दूसरी बार होने वाली नीलामी में शामिल किये जाने की जानकारी नगर परिषद द्वारा दी गई । शुक्रवार की देर शाम सम्पन्न हुई 19 दुकानों की नीलामी में किन लोगों को दुकाने मिलेगी उनकी सूची इस प्रकार है।
Tags
कोलारस