
उत्तर प्रदेश में मेरठ एसपी अखिलेश नारायण के वायरल वीडियो पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसकी आलोचना की है. दिग्विजय सिंह ने मेरठ एसपी के बयान पर कहा है कि मेरठ एसपी की ओर से मुस्लिमों को पाकिस्तान जाने की बात सुनकर मैं हैरान हूं.
उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पाकिस्तान क्यों जाना चाहिए? इस तरह का बयान देने वाले एसपी को न केवल बर्खास्त किया जाना चाहिए, बल्कि मुकदमा भी चलाया जाना चाहिए, पूरी तरह से शर्मनाक.
Why should Muslims go to Pakistan? The SP who made such a statement should not only be Dismissed but also Prosecuted. Utterly shameful. Administration in Congress ruled State must check whether the mischief makers were from BJP or followers of Owaisi? The hidden friend of BJP.
448 people are talking about this
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुसलमानों ने भारतीय संविधान में उनके भरोसे के कारण भारत को चुना, मुसलमानों ने महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ पटेल, अबुल कलाम आजाद के नेतृत्व को चुना और इस्लामी पाकिस्तान को खारिज कर दिया.
Shocked to hear SP Merrut in UP telling Muslims to go to “Pakistan!” Muslims have chosen to stay in India because of their confidence in Indian Constitution and the Leadership of Mahatma Gandhi, Pt Nehru, Sardar Vallabh Patel Abul Kalam Azad and rejected Islamic Pakistan.
608 people are talking about this
बता दें कि मेरठ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण लोगों को धमकाते हुए कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'चले जाओ पाकिस्तान, खाओगे यहां का और गाओगे के कहीं और का.' यह वीडियो मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके का बताया गया, जहां CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन में उपद्रवियों ने बवाल किया था.
उपद्रवियों ने की थी पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग
लिसाड़ी गेट पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग भी की थी. इसी जगह मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण और एडीएम कुछ लड़कों का पीछा करते हुए पहुंचे थे. तभी एसपी सिटी ने वहां खड़े लोगों से कहा, 'जाना है तो चले जाओ पाकिस्तान भैया, खाओगे यहां का गाओगे कहीं और का'.
आगे उन्होंने गली में खड़े लोगों को धमकाते हुए कहा, 'यह गली मुझे याद हो गई है और याद रखना जब मुझे याद हो जाता है तो नानी तक मैं पहुंचता हूं, याद रखना आप लोग.' इसके बाद वहां खड़े लोग उपद्रवियों के बारे में पुलिस से कहते सुनाई दे रहे हैं कि यह गलत बात है. लेकिन एसपी बार-बार लौटकर आकर लोगों से कह रहे हैं, 'इस गली में कुछ हो गया तो तुम लोग कीमत चुकाओगे, आना फिर.' साथ ही वह अभद्र भाषा और गालियां बोलते भी सुनाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में एसपी सिटी और एडीएम यह भी बोल रहे हैं कि काला, पीला कपड़ा बांध कर ज्यादा बवाल कर रहे हो. एडीएम भी कह रहे हैं कि ज्यादा काले कपड़े का शौक है, सेकेंड लगेगा और सब कुछ यहां काला पड़ जाएगा, पूरी जिंदगी काली हो जाएगी.
Tags
मध्यप्रदेश