एक डॉक्टर हवश में इतना अंधा हो जाता है कि, उसके पास इलाज कराने अकेली पहुंचने वाली किसी महिला पर अगर उसका दिल आ जाता तो वह उसे बेहोशी की दवा देकर अपहृत कर लेता. अपहरण के बाद उसे बांधकर रखता और रिवॉल्वर की नोंक पर लगभग हर रात उससे दुष्कर्म भी करता.
खबरों के अनुसार ऐसा आरोप स्कॉटलैंड के एन्गस निवासी डॉक्टर मैथ्यू एडम पर लगा है. इसके अलावा ऐसे ही महिलाओं के यौन शोषण के 2 अन्य मामले डॉक्टर पर चल भी रहे हैं.
ग्लासगो हाई कोर्ट में डॉक्टर मैथ्यू एडम के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट में बताया गया है कि, आरोपी डॉक्टर ने 2013 से 2019 के बीच किडनैपिंग और रेप की घटनाओं को अंजाम दिया है.
Tags
देश