मार्केट जाने निकली थी, एक सप्ताह बाद लौटकर पड़ोसी पर लगाया ऐसा आरोप

घर से मार्केट की कहकर निकली एक 20 वर्षीय युवती जब रात तक वापस लौटकर घर न पहुंची तो परिजनों ने खोज की। पता चला कि मार्केट में उसे पड़ोसी युवक उम्मेद सिंह नरवरिया की बाइक पर बैठा देखा गया था। परिजनों को शायद कुछ शक उन पर पहले से ही था, उन्होंने उम्मेद सिंह के खिलाफ अपरण का मामला दर्ज करवा दिया।
यह घटना ग्वालियर (मप्र) शहर के हजीरा थानान्तर्गत चार शहर का नाका इलाके की है। जानकारी के अनुसार आरोपी व युवती दोनों इस इलाके के लूटपुरा में रहते हैं। दोनों परस्पर पड़ोसी हैं। युवती बीकॉम की छात्रा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म