कोलारस -कोलारस के पास पूरनखेडी टोन नाका के पास एक अज्ञात बाहन की टक्कर से हिरन की मौके पर ही मौत जानकारी के अनुसार एक अज्ञात बाहन से टक्कर लगने से हिरन की मौत हो गई । एक हिरन में टक्कर की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर वन विभाग की टीम पहुंची जहां मृत अवस्था में मिली हिरन को लेकर वन विभाग की टीम जिला शिवपुरी हिरन के शव को पीएम कराने के लिये लेकर रवाना हो गई । शिवपुरी में वन विभाग की टीम मृत हिरन के शव का पीएम किया जायेगा । जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार की शाम की पूरनखेडी टोन नाका के पास की बताई जा रही है।
Tags
कोलारस