कोलारस-मामला मानीपुरा एबी रोड होटल हिंदुस्तान के सामने संचालित पेट्रोल पंप का जहां बीते 3 दिन पूर्व एक नंबर से एडिशनल एसपी बनकर फोन आया और कोलारस थाने में पदस्थ आरक्षक से पेट्रोल पंप मालिक से बात कराने को कहा आरक्षक ने पेट्रोल पंप पहुंच कर पेट्रोल पंप मैनेजर से पुलिस आरक्षक जाकर बोला एडिशनल एसपी साहब से बात कर लो उधर से जी एडिशनल एसपी पेट्रोल पंप मैनेजर से बोला 50 हजार खाते में डाल दो 2 दिन बाद वापिस खाते में ट्रंस्फर कर दूंगा जब दो दिन बाद खाते में पैसे नहीं आये और खाली मेसिज आया अकाउंट चेक करने पर देखा पैसे नही आये थे। तब पेट्रोल पंप मैनेजर ने कोलारस थाने पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई ठगी का शिकार फरियादी पेट्रोल पंप मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर 420 का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने प्रेस के लोगों से चर्चा करते हुए बताया कि हां किसी अज्ञात युवक ने फर्जी एडिशनल एसपी वन पेट्रोल पंप मालिक से ठगी की है और कोलारस के साथ पोहरी सतनवाड़ा जैसी कई जगह एक साथ फ्रॉड किया गया है हमने अज्ञात के खिलाफ मामला 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बहुत जल्द इस मामले को ट्रेस कर खुलासा कर दिया जाएगा।
Tags
कोलारस