पूर्व कांग्रेस विधायक यादव के निर्देश पर मिले लुकवासा एवं छोटी घुरवार गाँव के लिऐ ट्रान्स फर्मर


कोलारस - मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी कोलारस ग्रामीण क्षेत्र लुकवासा अस्पताल के पास एवं छोटी घुरवार वदरवास गॉव का ट्रासफार्मर खराब हो गया था । जिससे गॉव वासियों को अंधकार से रहना पड रहा था । वही लुकवासा के किसानो की फसल सूख रही थी। जानकारी के अनुसार पूर्व कांग्रेस विधायक महेद्र सिंह यादव के निर्देश पर विधानसभा प्रवक्ता ओ.पी. भार्गव ने विजली कार्यालय पहुंचकर ट्रान्सफार्मर लोडिग वाहन मे रखवाकर गाँव वासी भूरा यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव, रामभानु यादव, शैतानसिह सहित अन्य लुकवासा के किसानों को ट्रान्सफार्मर के साथ गॉंव की ओर रवाना किया। अब सभी को अंधकार से मिली मुक्ती ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म