कोलारस- इन दिनों सोसल मीडिया पर क्या कुछ नहीं हो रहा यह देखने वाली बात है। चुनाव के नाम पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिये। इन दिनों राजस्थान के पंचायत चुनाव का पोस्टर सोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। उक्त सोसल मीडिया के विज्ञापन में सरपंच पद की एक युवा महिला के पोस्टर में युवाओं की दिलो की धडकन एवं धधकती आग जैसे शब्दों का उपयोग उक्त पोस्टर विज्ञापन में किया गया है। महिला के फोटो के साथ लिखे शब्द महिला के परिवार एवं महिला की इज्जत दोनो को चुनोती देने वाले शब्दों के चलते सोसल मीडिया पर इन दिनों उक्त पोस्टर बायरल हो रहा है। इस तरह के पोस्टर समाज में गलत संदेश देते है। ऐसे शब्दों से उम्मीदवारों एवं लोगो को दूर रहना चाहिये। जैसा कि हम जानते हैं आने वाले नगर व पंचायतों के चुनावों के उम्मीदवार को लेकर आए दिन फेसबुक व्हाट्सएप पर विज्ञापन के माध्यम से मजाक बनाया जा रहा है खासकर महिलाओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर उनके विज्ञापनों के माध्यम से गलत अर्थ निकाल आए दिन व्हाट्सएप, फेसबुक पर बायरल किया जा रहा है। जैसे कि युवा दिलो की धडक़न दावेदार यह विज्ञापन वायरल करने वाले लोग क्या साबित करना चाहते है। क्या उद्देश्य है इन लोगों का जैसा कि वायरल हो रहे विज्ञापन मैं आप देख सकते हैं की विज्ञापन के लाल घेरे में क्या लिखा हुआ है।
Tags
कोलारस