10वीं-12वीं के अलावा सभी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन, एमपी सरकार ले सकती है फैसला

General promotion in all classes except 10th-12th, MP government may decide

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है, जिससे अपने देश को बचाने के लिए सरकार बड़े-बड़े कदम उठा रही है। बता दें कि हाल ही में सरकार ने देशवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हए 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। हर राज्य की सरकारें लोगों को अनेक सुविधाएं मुहिया करा रही है। स्कूल बंद हो जाने से बच्चों की पढ़ाई का हर्जा ना हो इसके लिए भी सरकार प्रमोट करने का विकल्प चुन रही हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने पहली कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। बता दें कि निजी स्कूल जो कि एमपी बोर्ड से संबद्ध हैं, अभी तक परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद हैं। इस कारण मूल्यांकन और रिजल्ट दोनों में देरी हो रही है। अभी तक यह कहना मुश्किल है कि ये स्थिति कब ठीक होगी। इसलिए सरकार छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला करने वाली है। ये प्रमोशन छात्रों के सालभर के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म