
मध्य प्रदेश की सत्ता से कमलनाथ सरकार की विदाई होते ही उनके चेहेते अफसरों को भी मलाईदार पोस्टिंग से हटाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने करीबी अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाना शुरू कर दिया है. आईपीएस अधिकारियों की जारी हुई लिस्ट में कमलनाथ के करीबी माने जाने वालों अफसरों की महत्वपूर्ण पदों से छुट्टी कर दी गई है और उनकी जगह शिवराज के चहेते अफसरों को बिठाया गया है. मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता के पद पर पुरुषेन्द्र कौरव को नियुक्त किया गया है.
कमलनाथ सरकार के सत्ता से हटते ही पहली गाज तो राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता और एसडीएम प्रिया वर्मा पर गिरी, अब इन दोनों अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा रीवा नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव को उनके पद से हटा दिया गया है. इसके बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईपीएस अधिकारियों में फेरबदल किए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के डीजी सुशोभन बनर्जी को उनके पद से हटाकर जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर भेज दिया गया है. इसी तरह से ईओडब्ल्यू के एसपी अरुण मिश्रा को भी उनके पद से हटा दिया है. सुशोभन बनर्जी की जगह ईओडब्ल्यू की कमान वरिष्ठ आईपीएस राजीव टंडन को सौंपी गई है.
बता दें सुशोभन बनर्जी और अरुण मिश्रा को ईओडब्ल्यू विभाग में कमलनाथ सरकार में आए थे. कांग्रेस सरकार में बीजेपी नेताओं के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा की गई कार्रवाई के पीछे इन्हीं दोनों पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगे थे. ऐसे में माना जा रहा है कि इसके चलते इन दोनों अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों से हटाया गया है.
Tags
मध्य प्रदेश