चंचल पराशर द्वारा गरीबों एवं जरूरत मंदों को 1000 खाने के पैकेट एवं 100 कटटे आटे के किये वितरण
कोलारस-गुरूवार को राम नवमी के शुभा अवसर पर कोलारस नगर सहित क्षेत्र में गरीब एवं जरूरत मंदों को 1000 खोन के पैकेट एवं 100 कटटे आटे के वितरण किये गये। जैसा की आप जानते है। सम्पूर्ण विश्व में फैली कोरोना महामारी के कारण भारत में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के चलते लोगों अपने घरों में ही कैद है। क्योंकि कोरोना को हराने के लिये यह एक तरीका है। इस लिये कोलारस सहित आस पास के ग्रामों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। इस महामारी के चलते लोगों की मदद करने के लिये कोलारस के रामेश्वर धाम परिवार द्वारा पूर्व में भी जरूरतमंदों की कोलारस नगर सहित क्षेत्र में भी लगातार मदद की जा रही है। रामेश्वर धाम मंदिर परिवार द्वारा प्रण किया गया की कोई व्यक्ति भूखा न सोये गुरूवार को नगर सहित क्षेत्र में श्री रामेश्वर धाम फ्लोर मिल के संचालक चंचल पराशर के द्वारा गरीबों एवं जरूरत मंदों को 1000 खाने के पैकेट एवं 100 कटटे आटे के वितरण किये गये।
Tags
कोलारस