कोलारस -बुधवार को प्रशासनिक अमले द्वारा कोलारस नगर सहित कई स्थानों पर फ्लैग मार्च बुधवार की दोपहर 11 बजे से निकाला गया। फ्लैग मार्च में एसडीएम आशीष तिवारी, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, थाना प्रभारी सतीश सिंह चैहान तहसीलदार अखलेश शर्मा सहित पुलिस प्रशासनिक अमले के साथ कोलारस नगर में एप्रोच रोड़, सदर बाजार, धर्मशाला मार्ग, वस्ती, मानीपुरा, जगतपुर, एवी रोड़ होते हुये कोलारस नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया । कोलारस नगर में फ्लैग मार्च निकालने के बाद कोलारस एसडीएम सहित पुलिस प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस की गाड़िया कोलारस परगने के दूसरे क्षेत्र के लिये रबाना हुई। कोलारस नगर में निकाले गई। फ्लैग मार्च में पुलिस का नेत्रत्व थाना प्रभारी सतीश सिंह चैहान द्वारा किया गया जिसमें कोलारस नगर में बस्ती के अंदर पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। तथा एवी रोड़ पर करीब 30 मिनिट पहले पुलिस प्रशासन बाहनों में सबार होकर प्रशासनिक अमले द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का उददेश्य कोलारस नगर सहित कोलारस अंचल क्षेत्र में शान्ति पूर्वक धारा 144 का पालन कराना तथा लोगो को घर के अंदर सुरक्षित रहने एवं आपके लिये हम सड़क पर है। हम सबके लिये आप घर पर और लाॅक डाउन का पालन करने का संदेश दिया।
Tags
कोलारस