गोंडा की चार मस्जिदों में पुलिस का सर्च अभियान, 50 लोग बाहरी मिले, किया गया क्वारंटीन

लोगों को जिले में ही क्वारंटीन किया गया है।
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की एक मरकज में हजारों लोगों के मिलने और कइयों में कोरोना की पुष्टि के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है। गोंडा में भी जिले की चार मस्जिदों में लगभग 50 लोग बाहरी मिले हैं। गोंडा-बस्ती बार्डर पर बुधवार को दोपहर में बभनजोत ब्लाक के राघव बस्ती व महुआ पाकड़ गांव की मस्जिद में 25 लोग मिले हैं।


एसडीएम मनकापुर रमाकांत वर्मा ने खोड़ारे पुलिस के साथ इलाके में छापेमारी की। मस्जिदों में मिले सभी लोग किसी जमात में शामिल होने आए थे। इसके साथ ही जिले में अलग-अलग क्षेत्रों की दो और मस्जिदों में करीब 25 लोग बाहरी मिले हैं। इन्हें भी क्वारंटीन किया गया है और कड़ाई से नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई है।

छापेमारी में मस्जिदों में मिले ये सभी लोग कानपुर नगर, देहात व मुंबई के रहने वाले बताये गये हैं। इसके पहले ये लोग कहां गए थे पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। एसडीएम मनकापुर रमाकान्त वर्मा ने बताया कि बभनजोत ब्लाक के राघव बस्ती गाँव की मस्जिद में 13 लोग मिले हैं। सबकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। इसके बाद एक दूसरे गांव महुआ पाकड़ की मस्जिद में 12 लोग मिले।

ये सभी मुंबई के बताए गए हैं। इनसे जानकारी हासिल की जा रही है कि ये सभी कब आए थे और कब से यहां हैं। इसके पहले कहां गये थे। पकड़े गए 25 लोगों को गाजीपुर गांव स्थित जनता इंटर कॉलेज में क्वारंटीन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म