
आईसीएमआर ने साफ किया है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा केवल कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और लैब द्वारा घोषित किए कोविड-19 के मरीजों के लिए है। आईसीएमआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेड़कर ने मंगलवार को कहा कि यह दवा सभी के लिए नहीं है।
गंगाखेड़कर ने कहा, हमने बार-बार कहा है कि इस दवा का इस्तेमाल हर किसी को नहीं करना है। यह डॉक्टरों और लैब द्वारा पुष्टि किए गए मामलों के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए है।