कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा का सदस्यता ग्रहण समारोह 22 से

 कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा का सदस्यता ग्रहण समारोह 22 से 


ग्वालियर- भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह शनिवार 22 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमें अंचल के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले समारोहों में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करेंगे। इसके अतिरिक्त संभाग से आने वाले सभी मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। शनिवार, 22 अगस्त को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र का सदस्यता ग्रहण समारोह शहर के फूलबाग मैदान पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे कन्वेशन हॉल मेला ग्राउंड में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम होगा। दोपहर 3.15 बजे फूलबाग में शिवपुरी, कोलारस और पिछोर विधानसभा, शाम 4.30 बजे वीनस मैरिज हॉल झांसी रोड पर डबरा और भितरवार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम होंगे। शाम 5.45 बजे फूलबाग मैदान में करेरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम होगा। रविवार, 23 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे फिजिकल कॉलेज सभागार में ग्वालियर ग्रामीण एवं ग्वालियर दक्षिण विधानसभाओं का कार्यक्रम होगा। प्रातः 11.45 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में मुरैना, दोपहर 1 बजे फिजिकल कॉलेज सभागार में सुमावली, दोपहर 3 बजे वीनस मैरिज हॉल में अंबाह, शाम 4.15 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में दिमनी, शाम 5.30 बजे वीनस मैरिज हॉल में जौरा विधानसभा क्षेत्रों का सदस्यता ग्रहण समारोह होगा। सोमवार, 24 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में गोहद विधानसभा का सदस्यता ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद प्रातः 11.45 बजे फिजिकल कॉलेज सभागार में मेहगांव, दोपहर 1 बजे वीनस मैरिज हॉल में सबलगढ़, श्योपुर, विजयपुर विधानसभाओं के कार्यक्रम होंगे। दोपहर 3 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में अटेर, भिण्ड, लहार और शाम 4.15 बजे फिजिकल कॉलेज सभागार में भाण्डेर, सेवढ़ा और दतिया विधानसभा क्षेत्रों का सदस्यता ग्रहण समारोह होगा।
बैठकों में होगा विचार-विमर्श
सदस्यता ग्रहण समारोह के साथ ही ग्वालियर में बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेतागण विचार विमर्श करेंगे। शनिवार, 22 अगस्त को शाम 7 बजे गुना लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि के साथ बैठक होगी। वहीं, शाम 7.45 बजे ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि से चर्चा की जायेगी। इसी तरह 23 अगस्त को शाम 6.45 बजे मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व अन्य के साथ तथा शाम 7.30 बजे भिण्ड लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि के साथ बैठक होगी।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म