शिवपुरी जिले में सोमवार को निकले 38 कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 793
कोलारस-शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमितों का मिलने का दौर रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों का अंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार वृद्धी होती जा रही है। इस के साथ सोमवार को शिवपुरी जिले में निकले 38 कोरोना पाॅजिटिव इसी के साथ जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शिवपुरी जिले में सोमवार की जानकारी कुल कोरोना पॉजिटिव केस - 793, शिवपुरी-23 1-कोर्ट रोड 1-गुना 1- ग्वालियर बाईपास 1-नबाब साहब रोड 1-चंद्रा कॉलोनी 1-संतुष्टि कॉलोनी 3-पोहरी 2-शंकर कॉलोनी 2-शक्ति कॉलोनी 1- छावनी शिवपुरी 1-कान्हा कुंज 1-करैरा 1-खोंकर , 3-मनियर 1-छोटा लुहारपुरा 1-विष्णु मंदिर 1-आईटीबीपी, कोरोना पॉजिटिवों की ग्वालियर से प्राप्त रिपोर्ट में 15 कोरोना पाॅजिटिव निकले है।
Tags
Kolaras