विकास का असली रूप क्षेत्र के लोग उप चुनाव के बाद प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से देखेंगे-सांसद यादव
कोलारस - गुना - शिवपुर - अशोकनगर लोक सभा क्षेत्र के लिये सदैव समर्पित रहने वाले आम सूचना पर आम लोगो के बीच उपलब्ध रहने वाले सांसद केपी यादव से रविवार को जब प्रधान संपादक हरीश भार्गव द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर चर्चा की तो उन्होंने कहा की हम विरोध की राजनिति पर विश्वास नहीं करते हम विकास के मुदे पर बाद करते है। गुना-शिवपुरी-अशोकनगर मेरा लोक सभा क्षेत्र है। क्षेत्र के विकास के लिये स्थानिय विधायक, भाजपा संगठन से चर्चा करके क्षेत्र के विकास के लिये जितना संभव होगा में प्रयास करूगा। सांसद यादव ने कहा की प्रदेश सरकार से लेकर हम सबका एक ही उददेश्य है। कि मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीतकर आयें। मेरे लोकसभा क्षेत्र में 3 स्थानों पर चुनाव होना है। मेरा उददेश्य है। कि लोक सभा क्षेत्र की तीनों सीटें पार्टी के प्रत्याशी जीतकर आयें। मेरा ही नहीं पूरी पार्टी का एक ही उददेश्य है। एक आम कार्यकर्ता से लेकर जनप्रतिनिधि कोरोना से बचाव करते हुये लोगो को प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से लोगो को अवगत करायें । जिससे प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत कर मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार को मजबूती प्रदान करने में सभी कार्यकर्ता सहयोग करें। उप चुनाव में सफलता के बाद गुना-शिवपुरी-अशोकनगर लोक सभा क्षेत्र की जो भी समस्यें होगी प्रदेश एवं केन्द्र सरकार से में ज्यादा से ज्यादा हल कराने का प्रयास करूंगा विकास क्या होता है। यह लोक सभा क्षेत्र के लोग उप चुनाव की सफलता के बाद अपनी आंखों से देखेंगे।