शिवपुरी जिले में रविवार को निकले 55 कोरोना संक्रमित

 शिवपुरी जिले में रविवार को निकले 55 कोरोना संक्रमित

कोलारस- शिवपुरी जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकडा बडता ही जा रहा है। रविवार को शिवपुरी जिले में निकले 55 कोरोना पॉजिटिव 4-खनियाधाना 4-बदरबास 1-भटनावर 2-बीब पोहरी 4-पुलिस थाना करैरा 3-राघवेंद्र नगर 1-पुरानी शिवपुरी, 1-प्रियदर्शनी कॉलोनी 3-सोनचिरैया 1-सर्किट हाउस रोड, 1-सन्तोषी कॉलोनी 1-प्रगति बाजार 1-फतेहपुर1-सिद्धेश्वर कॉलोनी, 1 बैंक ऑफ इंडिया, 1 काली माता मंदिर, 1 ठकुरपुरा, 1 सर्किट हाउस, 9 राठौर मोहल्ला, 1 हाथी खाना, 2 अशोक विहार, 1 द्वारकापुरी, 1 गुना नाका, 1 पुलिस लाइन, 1 विवेकानंद, 1 झांसी तिराहे, 2 श्रीराम कालोनी, 1 पुरानी शिवपुरी, 1 शिवशक्ति नगर, 1 दर्पण कालोनी, 1 न्यू ब्लॉक कालोनी आदि। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म