रविवार को तेज नदी के ऊफान से ग्राम पचावली की पुल में आई दरार, रास्ता किया गया बंद
कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के ग्राम पचावली पुल की हालत गम्भीर पुल कभी भी टुुट सकता है। देहरदा से अशोकनगर जाने बाले मार्ग पर पचावली पुल की हालत जर्जर हो चुकी हैं कई बार इस मुद्दे को उठाया गया लेकिन न ही इस पुल का मेंटिनेंस किआ गया न ही कई बर्षों से अधूरा पचावली का नया पुल चालू हो सका हैं इस पुल के बंद हो जाने से शिवपुरी के कोलारस के देहरदा अशोकनगर मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया हैं पचावली सिंध नदी उफान पर पुल हुआ छतिग्रस्त हो गया हैं पुल कि सूचना लगते ही मौके पर पहुँचे कोलारस एस डी एम. ,एस डी ओ पी.जनपद पंचायत सी ओ. रन्नौद पुलिस लुकवासा चैकी पुलिस पुल के दोनों साइड लगाए गए बैरिकेड जिससे लोग आवाजाही न कर पाएं ,ओर हादसे का शिकार न हो पाए ,बरसात के भयंकर उफान के बाद आज पुल की हालत जर्जर हैं अब देखना होगा कि पुल की हालत यूहीं बरकरार रहती हैं या नया पुल चालू होता हैं।
Tags
Kolaras