शनिवार को सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक अलग-अलग मुहुर्त में घर-घर
विराजेंगे प्रथम पूज्य श्री गणेशकोलारस- शनिवार को भगवान श्री गणेश जी का जन्मदिन है। भगवान शंकर जी के पुत्र श्री गणेश जी का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष भाद्वौ मास की चौथ से प्रारम्भ होकर 10 दिन यानि की अनंत चतुर्थशी के दिन तक 10 दिन तक भगवान श्री गणेश जी की आरती बंदना कर देश भर में उल्लाश के साथ उत्सव मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष जगह-जगह पंडाल लगाकर गणेश जी की बड़ी प्रतिमा एवं झांकियों के दर्शन भक्तगण करते थे। किन्तु इस वर्ष नयाकाल कोरोना काल के रूप में आया जिसमें सभी त्यौहारों का रंग होली से फीका करना प्रारम्भ किया था। जोकि आज भी गणेश उत्सव के दौरान भी हमें अनलॉक डाउन तथा धारा 144 के चलते गणेश उत्सव को सार्वजनिक कार्यक्रम की जगह घर पर ही रहकर प्रशासन के आदेश अनुसार एक फुट की गणेश प्रतिमा को घर में लाकर ही 10 दिन का गणेश उत्सव नये काल कोरोना काल में मनाने के लिये मजबूर है। जिस प्रकार देश में प्रतिदिन करीब आधा लाख मरीज निकल रहे है। उस हिसाव से हमें दीपावली तक राहत मिलेगी इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है। कुल मिलाकर शनिवार से 10 दिन तक चलने वाले सार्वजनिक गणेश उत्सव एवं भैरव जी, हीरामन बाबा का मेला दर्शन भी इस बार भक्तगणों को नहीं हो पायेंगे।
शनिवार को गणेश जन्मोत्सव में यह मुहुर्त रहेंगे सुबह से रात तक
श्री गणपती स्थापना मुहुर्त
शनिवार 22 अगस्त 2020
1 प्रात: 07:43 से 09:18 तक शुभ चौघडिया
2 मध्यान्ह 12:30 से 02:05 बजे तक चर
3 मध्यान्ह 02:05 से 03:41 तक लाभ
4 अपरान्ह 03:41 से 05:16 तक अमृत
5 रात्रि 06:52 से 08:17 तक लाभ