जिलाधिकारी मौन-सुनाज क्षेत्र से वन कर्मी निकलवा रहे है अवैध रेत से भरे डम्फर-टेक्टर ट्रॉली
कोलारस - कोलारस वन विभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनाज वीरा क्षेत्र में माता वीस भुजी के पास नाले एवं सिंध से अवैध रेत का करोवार निरंतर जारी है। सिंध में तेज भहाव होने पर मजदूर रेत का भण्डारण कर लेते है और भहाव कम होने पर टेक्टर-ट्रॉली में भर कर रेत माफिया पडोरा होते हुये कोलारस, शिवपुरी, गुना तक रेत की अवैध सप्लाई करते है। कोलारस वन विभाग में पदस्थ वन पाल एवं वीट गार्ड मोटी रकम लेकर वन अधिकारियों को खुश कर देते है। जिसके चलते कोलारस से लेकर शिवपुरी जिले तक के अधिकारी मौन साध लेते है। कोलारस वन विभाग के अंतर्गत अवैध रेत ही नहीं खण्डे वोल्डर एवं मुरम का अवैध करोवार जारी है। जिलाधिकारियों एवं राजनैतिक संरक्षण के चलते कोलारस रैंजर अपनी कोठी से बाहर नहीं निकलती और वन पाल से लेकर वीट प्रभारी अवैध उत्खनन से लेकर वन भूमि पर 50-50 की तर्ज पर कब्जा कराने में जुटे हुये है। कोलारस वन विभाग के अंतर्गत भडौता, सुनाज वीरा, तेंदुआ से लेकर संवारा, सरजापुर, भटऊआ, गुढ़ा से लेकर सोनपुरा के बीच वन विभाग की भूमि पर वीट प्रभारी से लेकर वन पाल वन विभाग की हजारो एकड़ भूमि पर कब्जा कराकर फसल आने पर अवैध ऊघाई करते है। कोलारस वन विभाग की काली करतुतो पर जिलाधिकारियों की मौन स्वीकृती वटवारे का संकेत देती है। किसी तरह प्लाटेशनों को जाकर देखा जायें तो पुराने प्लाटेशनों के स्थान पर वन विभाग एवं ठेकेदार वाउण्ड्री के पत्थों को जमाकर परिवहन एवं वृक्ष रोपण के नाम पर फर्जी बिल बनाकर भुगतान निकाल रहे है। यदि कोलारस विभाग की जांच करा ली जाये तो करोड़ो का फर्जी वाड़ा उजागर हो सकता है। उक्त मामले में दस्तावेज एकत्रित करने के बाद भाजपा नेता राजकुमार भार्गव ने लोक आयुक्त में कोलारस वन विभाग की शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।