कोलारस जनपद पंचायत के बाबू कोरोना संक्रमित निकलने से जनपद पंचायत कार्यालय बंद

 

कोलारस जनपद पंचायत के बाबू कोरोना संक्रमित निकलने से जनपद पंचायत कार्यालय बंद 

कोलारस-कोलारस जनपद पंचायत के बाबू कोरोना संक्रमित निकलने से जनपद पंचायत कार्यालय मंगलवार को रहा बंद इसी के साथ जनपद पंचायत में पदस्थ सभी अधिकारीगणों की जांच कराई गई। जानकारी के अनुसार सभी पदाधिकारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आने तक रह सकता है जनपद पंचायत का कार्यालय बंद। शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमितों का मिलने का दौर रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों का अंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार वृद्धी होती जा रही है। इस के साथ मंगलवार को शिवपुरी जिले में निकले 44 कोरोना पाॅजिटिव इसी के साथ जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शिवपुरी जिले में मंगलवार की जानकारी कुल कोरोना पॉजिटिव केस - 839, 8 सदर बाजार, 4 राजेश्वरी रोड, 4 छोटा लोहार पुरा, 4 विष्णु मंदिर, 2 संजय कॉलोनी, 2 श्री राम कॉलोनी, 3 बर्मा कॉलोनी, 2 महल कॉलोनी, 2 मेडिकल, 1 गणेश कॉलोनी, 1 गायत्री कॉलोनी, 1 करेरा, 1 जेलर शिवपुरी, 1 मनियर, 1 झांसी तिराहा, 1 फतेहपुर, 1 एबी रोड, 1 दीनदयाल पुरम शिवपुरी आदि। इसी के साथ शिवपुरी जिले में कुल कोरोना पाॅजिटिव 44, कुल संक्रमितों की संख्या 838 हो चुकी है। कुल कोरोना पॉजिटिव केस - 839, स्वस्थ हुए मरीज- 540, सक्रिय केस- 293, मंगलवार को निकले 44 पॉजिटिव केस, 1 मरीज आज स्वस्थ हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म