कोलारस थाना प्रभारी मिश्रा के द्वारा ट्रकों में त्रिपाल से ढककर रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रकों पर की कार्यवाही
संजू शर्मा - रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस थाना अंतर्गत मंगलवार - बुधवार मध्यरात्रि को हाईवे पर चोरी से रेत लेकर गुना तरफ जा रहे 3 ट्रकों को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर कान्हा ढाबा पर कोलारस पुलिस द्वारा धर दवोचें। ट्रक चालकों के पास न तो रायल्टी की रसीद थी और न ही धर्मकांटा की इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार तीन ट्रकों को मंगलवार रात्रि मैं हाईवे पर हुंचकर कान्हा ढाबा पर रखें 3 ट्रकों जिसमें दो राजस्थान नंबर तथा एक एमपी नंबर के ट्रकों के चालकों से जब पूछा गया तो इनके पास रायल्टी की रसीद नहीं थी और न ही वजन की। इन सभी वाहनों को कोलारस थाने लाया गया। जानकारी के अनुसार पकड़े गए वाहनों में ट्रक क्रमांक आरजे05जीए 8290, ट्रक क्रमांक आरजे11जीए 9668, ट्रक क्रमांक एमपी 06एचसी2429 हैं।
धारा 379 414
मध्यप्रदेश खनिज अधिनियम 2006 के तहत 18 (1) ट्रक क्रमांक आरजे 05 जिए 8290 चालक मोनू पुत्र जगदीश गुर्जर उम्र 21 साल निवासी भिंडवा, ट्रक क्रमांक आरजे 11 द्दए 9668 चालक धर्मेंद्र पुत्र जगदीश गुर्जर उम्र 27 साल निवासी भिंडवा, ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 2429 चालक रामराज सिंह पत्र सिरमौर सिंह गुर्जर उम्र 22 साल निवासी रिठौरा, मालिक के विरोध ट्रक क्रमांक 05 नंबर 8290 जितेंद्र सिंह गुर्जर निवासी मुरैना, ट्रक क्रमांक 96 68 मालिक का नाम करतार सिंह गुर्जर 89 मुरैना ट्रक क्रमांक 24 29 साहब सिंह गुर्जर मुरैना आदि।