अमोला के पास नीलगाय से टकराई कार तीन घायल



शिवपुरी - शिवपुरी-झांसी फोरलेन पर अमोला के निकट बीती रात एक कार से नीलगाय सड़क पर आकर टकरा गई। जिससे कार छतिग्रस्त हो गई। नीलगाय की मौत हो गई जबकि कार सवार 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया है। कार सेवड़ा दतिया से शिवपुरी की ओर आ रही थी तभी सुरवाया थाना अंतर्गत डविया के पास दुर्घटना घटित हो गई। इस इलाके में कई बार जंगली जानवर रात में सड़क पार करते है। कार में सवार रविन्द्र यादव निवासी सेबड़ा दतिया ने बताया कि कार से गुना जा रहे थे। अचानक अमोला पर फोरलेन पर नीलगाय आ गई। जिससे कार सवार उसके साथी 3 लोग घायल हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म