सोमवार को 10 फुट के रावण के पुतले का होगा दहन

 सोमवार को 10 फुट के रावण के पुतले का होगा दहन

कोलारस - मध्यप्रदेश शासन द्वारा सोमवार को दशहरे पर्व की अवकाश की घोषणा की गई है। सोमवार को सूर्य निकले के समय दशमी तिधि होने के कारण देश के कई भागों में रविवार के साथ-साथ सोमवार को भी दशहरा पर्व मनाया जायेगा। जबकि एकादशी का व्रत उपवास मंगलवार को होगा। विधानसभा मुख्यालय कोलारस में अतिक्रमण से ग्रह सूक्ष्म दशहरा मैदान में सोमवार की शाम 05 बजे के उपरांत कोरोना काल के चलते 31 फुट के स्थान पर मात्र 10 फुट के दशानन के पुतले का दहन भगवान श्री राम जी के झांकी स्वारूप आने वाले रथ के आगमन के साथ आतिशवाजी एवं अहंकार से भरे 10 फुट के रावण के पुतले का दहन कोलारस के मानीपुरा के समीप दशहरा मैदान में सोमवार की शाम 05 बजे के उपरांत कम भीड़ एवं सोशल डिस्टेंश के बीच सभी आने वाले लोगो को मास्क लगाकर दशहरा मैदान में आने की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म