मध्यप्रदेश में दमोह होगी 29वीं विधानसभा जहां होगा अगले चरण में चुनाव

मध्यप्रदेश में दमोह होगी 29वीं विधानसभा जहां होगा अगले चरण में चुनाव 

भोपाल - मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक कमल नाथ को इस बात की आशंका थी कि राहुल लोधी उनका साथ छोड़ सकते हैं, इस दौरान उन्होंने लोधी से बात भी की थी। लेकिन उपचुनाव के पहले यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। माना जा रहा है कि कुछ ही समय वे भाजपा में शामिल होंगे। इस मामले में भाजपा नेताओं का कहना है कि अभी कांग्रेस के और भी लोग भाजपा में आने को तैयार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म