रसूख की दम पर अकाझिरी में सट्टा संचालित
पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा है अकाझिरी में सट्टा का दांव
रन्नौद - जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत अकाझिरी कस्बे में पिछले 4 महीने से सट्टा अपने पैर पसार चुका हैं, पिछले महीने पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ दिनों के लिए सट्टा बंद हो गया था, लेकिन इसके बाद आज हर गली में सट्टे की पर्ची काटते हुए व्यक्ति नजर आते हैं । प्रतिदिन लाखों रुपए का सट्टा खेला जा रहा है, इसमै नाबालिग लड़कों से लेकर बुजुरग तक सट्टे मै लिप्त होता। सूत्रों की माने तो अकाझिरी में सट्टा रसूख की दम पर संचालित हो रहा है क्षेत्र के बड़े नेताओं का हाथ सट्टा पर है। इस कारण से पुलिस कार्रवाई करने से सकुचाती है, पिछले सप्ताह अकाझिरी में एक जैन परिवार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस तरह से अभी तक तीन से चार जगह चोरी हो चुकी है क्योंकि लोग आज सट्टे में पैसे हार जाने के कारण चोरी को अंजाम देते हैं । कई बार पुलिस को वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हुईऋ सट्टा की पर्ची बस्ती के चैराहा धार्मिक स्थल स्कूल हर जगह काटती हुए लोग मिलेंगे ,सट्टे से बस्ती में माहौल खराब होता दिख रहा है ।इस समय अकाझिरी सट्टा और जुआ का गढ़ माना जा रहा है। जगह-जगह व्यक्ति टांग पर लाखों रुपए का दांव लगाते हैं। जुए में पैसे हारने के बाद एक दूसरे के घर में चोरी करने के लिए लोग घुसते हैं किसानों की मोटर चोरी हो रही हैं, कहीं पाइप ले जाम कॉल आदि चोरी हो रहे है जब से अकाझिरी में सट्टा और जुआ ने अपना पैर पसारा है तभी से चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं आज दिन बस्ती में लड़ाई दंगे होते दिखते हैं।
हमारे ग्राम अकाझिरी मै नेताओं की तागत पर सट्टा चल रहा है पुलिस प्रशासन कुछ नही कर रही है गांव मै चोरी जैसी बरतात हो ,पुलिस प्रशासन मौन बैठा है-राजकुमार लोधी पटेल अकाझिरी।
Tags
रन्नौद