दर्दनाक हादसा 18 की मौत, श्मशान घाट का छत गिरा कई घायल
गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां एक श्मशान स्थल का छत गिरने से लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग दब गए वहीं 18 लोगों की मौत बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई कि गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में घटना हुई है जहां पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बताया गया कि मुरादनगर स्थित श्मशान घाट पर कुछ लोग अंतिम संस्कार के लिए आए हुए थे,बारिश होने की वजह से सभी लोग छत के नीचे थे इसी दौरान छत भरभरा कर गिर गया जिसके मलबे में कई लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी चिकित्सालय भिजवाया जहां 18 लोगों की मौत बताई जा रही है वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पर सूचना पाते ही वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए है।
Tags
गाजियाबाद