कोलारस पर स्थित श्री बालाजी वेयर हाउस में से 23 कट्टे चने के चोरी

 कोलारस पर स्थित श्री बालाजी वेयर हाउस में से 23 कट्टे चने के चोरी 

कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे स्थित ग्राम गिलगवा चक रोड़ पर बने श्रीबालाजी वेयर हाऊस के संचालक अनिल गुप्ता बिजरौनी वालों ने जानकारी देते हुये बताया की वेयर हाउस से रविवार 03 जनवरी की सुबह चैकीदार का फोन आया उसने बताया की वेयर हाउस की दीवाल के पीछे की साइड लगी खिड़की टूटी हुई है। जब में मौके पर पहुचा तो देखा की समर्थन मूल्य पर खरीदे गए चने के 1 स्टिक में से चना के 23 कट्टे कम है। जिसकी कीमत लगभग बाजार भाव से 50 हजार रुपए है। आज रात में किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गये है। कोलारस पुलिस ने वेयर हाउस संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया गया है। वेहर हाउस संचालक का कहना है चोरी करने वालो के बारे में बताने बाले को 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा और बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म