कोलारस में चल रहे टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रशासनिक इलेवन ने समाजसेवी एकेडमी को 38 रनों से हराकर कराई जीत दर्ज
संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
कोलारस - कोलारस नगर में कॉलेज के पास चल रहे टूर्नामेंट के तेरहवें दिन एक मैच प्रशासनिक इलेवन और समाजसेवी एकेडमी के बीच खेला गया । इस मैच में प्रशासनिक इलेविन टीम में सभी खिलाड़ी राजस्व विभाग से रहे और समाजसेवी एकेडमी टीम में खिलाड़ी जनप्रतिनिधि रहे सर्वप्रथम दोनों टीम के कप्तान अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल एवं नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया । टूर्नामेंट के अध्यक्ष संजीव जैन ने टॉस कराया । प्रशासनिक इलेवन के कप्तान गणेश जायसवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा ने 23 और पटवारी अर्जुन के 22 रनों की बदौलत 12 ओवर में 124 रनों का लक्ष्य दिया ।लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी टीम समाजसेवी एकेडमी ने 86 रनों पर ऑल आउट हो गई इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट एसडीएम गणेश जसवाल ने लिए और उनको मैन ऑफ द मैच मिला। इस मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष संजीव जैन( राजा साहब), उपाध्यक्ष संजय भार्गव, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, संचालक सुनील रजक, उपसंचालक आशीष कोली, संयोजक निहाल अग्रवाल , सैंकी गुप्ता सदस्य अंकित शर्मा, विक्की शिवहरे , दीपक भार्गव ,राजू चाचा आदि मौजूद रहे।