विधायक निधि से उप स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास को मिली एम्बुलेंस

कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास उप स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को एक बड़ी एम्बुलेंस क्षेत्रिय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने विधायक निधि से बदरवास उप स्वास्थ्य केन्द्र को समर्पित की एम्बुलेंस। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश भाग अटलपुर से सेसई सड़क तक हाईवे पर ही है। ईश्वर करे किसी के साथ कोई दुर्घटना न हो लेकिन हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को सही समय पर उचित उपचार हेतु शिवपुरी या ग्वालियर भेजा जा सके इस भावना से रु.16.46 लाख विधायक निधि से बदरवास उप स्वास्थ्य केंद्र को शनिवार को एक बड़ी एम्बुलेंस समर्पित की। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी एंबुलेंस बदरवास सीएससी के अंतर्गत आने वाले हाईवे एवं ग्रामीण क्षेत्र से अप्रिय घटनाएं होने के कारण तत्परता से एंबुलेंस ना होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था उक्त समस्या को संज्ञान में आने के बाद क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के द्वारा बदरवास सीएससी को एंबुलेंस विधायक निधि से उपलब्ध कराई।