कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का शुभाम्भ एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा किया गया
कोलारस - कोलारस नगरवासियों के लिए सोमवार से निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई। यह सेवा जितेंद्र शिवहरे ने अपने पिता स्वर्गीय हजारीलाल शिवहरे की स्मृति में शुरू की है। इसका उद्घाटन अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल ने किया। एंबुलेंस बुलाने के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है। यह सेवा फिल्हाल कोलारस क्षेत्र में ही मिल सकेगी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार सुबह आयोजित समारोह में इस निशुल्क एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। एचडीएम ने कहा कि रोगी की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। जीतेंद्र शिवहरे ने बताया कि यह निशुल्क एंबुलेंस सेवा कोलारस क्षेत्र के लिए हैं। इसके लिए 9584849301 व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करना होगा। साथ ही कॉल करने वाले को अपना मोबाइल नंबर सहित पूरा पता बताना होगा। इसके बाद एंबुलेंस संबंधित के द्वार पर पहुंच जाएगी। इसकी सेवा घर से मरीज को स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाने एवं इमरजेंसी केस में स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी एंबुलेंस न होने की स्थिति में शिवपुरी तक मिलेगी।