कोलारस मतदान केन्द्र शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
कोलारस - कोलारस नगरीय क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्र शा0 उत्कृष्ट उ0मा0वि0 कोलारस भाग संख्या 49 पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित नवीन मतदाताओं तथा स्कूली स्टाफ, विद्यार्थियों सहित बीएलओ द्वारा मतदाता दिवस पर ली जाने वाली शपथ ली गई। प्राचार्य केसी जाटव द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग संख्या 49 के बीएलओ मनोज कुमार कोली, संजय जैन, राकेश आचार्य, राम मोहन शर्मा, रविन्द्र कुमार जाटव, संदीप पारीक, वीरेन्द्र लोधी, हरवंश जाटव, आदि सम्मिलित हुए। प्राचार्य केसी जाटव द्वारा नवीन मतदाताओं को नवीन मतदाता परिचय पत्र सम्मानपूर्वक भेंट किये गये।
Tags
कोलारस