स्वच्छ अभियान के क्रम में कोलारस नगर में गंदगी फैलाने वाले लोगो पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने किया जुर्माना
हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस नगर में नगर परिषद के द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान। मुख्य नगर परिषद अधिकारी सहित नगर परिषद अमला नगर के विभिन्न स्थानों, दुकानों पर जाकर लोगो को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत जागरूक एवं चालानी कार्यवाही कर दण्डित किया जा रहा है। कोलारस के सभी होटलो, दुकानों पर डस्टविन का उपयोग करने की सलाह एवं जुर्माना कर दण्डित किया गया। रास्ते पर कचरा फैलाने वालों के खिलाफ भी नगर परिषद कोलारस के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत जुर्माना बसूला गया। इस मौके पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी महेश चंद जाटव द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया। कि सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का कार्य प्रगति पर है। जिसमें हमें नगरिकों को सडकों पर कचरा न फेंकने एवं दुकानों पर डस्टविन रखने हेतु प्रेरित किया गया एवं जिन दुकानों पर गंदगी पायी गयी। नगर के बाजार में रास्ते में कचरा फैलाने वाले 34 लोगों पर लगाया जुर्माना जिसमें 3350 रुपये बसूल किये गये। उनसे हमारे द्वारा जुर्माना बसूला गया। उक्त कार्य में मुख्य नगर परिषद अधिकारी महेश चन्द्र जाटव के साथ नगर परिषद अमला भी उपस्थित रहा।