भाजपा नेता चंचल पाराशर ने कोलारस के एक सैकड़ा से अधिक छात्रों को निःशुल्क बस पास किये जारी

भाजपा नेता चंचल पाराशर ने कोलारस के एक सैकड़ा से अधिक छात्रों को निःशुल्क बस पास किये जारी

हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस - भाजपा नेता एवं कोलारस नगर के समाजसेवी परिवार रामेश्वर धाम की ओर से ई पास जारी कर छात्र छात्राओं को बिना किराए सफर करने की एक अनोखी पहल चालू की है जिसमें कोलारस नगर के होनहार छात्र-छात्रा रोज आवागमन कर शिवपुरी अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बस के माध्यम से आवागमन करते थे जिसके चलते कई छात्र-छात्राएं जो मध्य एवं निम्न वर्ग से आते हैं उनसे रोज 60-70 रुपए किराए के रूप में लग जाता था इतना भारी कराया एवं कोचिंग की मासिक फीस को देखते हुए कई बच्चे अपने हुनर को खो बैठते थे अधिकांश बसें शिवपुरी गुना चलने वाली मुंह मांगा कराया वसूल रही थी जिसकी जानकारी छात्रों द्वारा चंचल पाराशर को अवगत कराई गई जिसके तुरंत बाद पाराशर ने एक घोषणा की कोलारस से शिवपुरी कोचिंग जाने वाले सभी छात्र छात्राओं को एक ईपास दिया जाएगा जिसे रामेश्वर धाम की किसी भी बस में दिखाकर शिक्षा का सफर पूरा किया जाएगा रामेश्वर धाम परिवार के समाजसेवी एवं भाजपा मंडल मंत्री कोलारस चंचल पाराशर ने घोषणा करते हुए उत्सव वाटिका में 125 ई पास पास जारी कर वितरण किए एवं नगर में कोई भी छात्र जो अच्छी शिक्षा पाने की चाह में शिवपुरी-कोलारस आवागमन करता है उन्हें एक विशेष पास जारी किया जिसे बस में दिखाकर बिना किसी शुल्क के छात्र एवं छात्राएं रोज आवागमन कर सकेंगे इस प्रशंसनीय कार्य मैं नगर के वरिष्ठ लोगों ने रामेश्वर धाम परिवार एवं चंचल पाराशर का आभार व्यक्त किया जिसमें रामेश्वर बिंदल, शिखर धाकड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष कोलारस, राम सडैया भाजपा मंडल महामंत्री एबं नगर के कई समाज सेवी उपस्थित रहे.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म