एटीएम हेराफेरी: महिला इंजीनियर सहित तीन को पुलिस ने पकड़ा
शिवपुरी - साईबर अपराधियों के विरुद्घ पुलिस ने पहली बार बड़ी कार्यवाही में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अभियान स्तर पर उपरोक्त अपराधियों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ी थी जिसके परिणाम स्वरुप आज शिवपुरी पुलिस के हत्थे एटीएम कार्ड में हेराफेरी कर लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले तीन आरोपी चढ़ गए। पकड़े गए तीन आरोपियों में एक आरोपी महिला हैं जो बीटेक किए हुए हैं तीनों हरियाणा के हिसार जिले के निवासी हैं।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि एटीएम बूथ में ऐसे लोग जो जागरूक नहीं हैं वह लोग आरोपियों के आसान शिकार बनते थे। आरोपी मौका देखकर ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाकर उनके कार्ड के साथ हेराफेरी करके उन्हें आर्थिक चूना लगा देते थे। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार रूपए का चूना एक एसबीआई एटीएम कार्ड धारक को लगाया गया था। नगर निरीक्षक बादम सिंह इसकी पड़ताल कर रहे थे। जांच में सीसीटीव्ही कैमरे में एक फोर व्हीकल संदिग्ध दिखाई देने पर जब जांच का दायरा आगे बढ़ाया तो देखते ही देखते एटीएम कार्ड में हेराफेरी करने वालों की गिरेंवा तक पुलिस के हाथ पहुंच गए। पुलिस इन्हें गिरफ्तार करके इनसे कई सारे राज उगलवा रही हैं। अब तक पुलिस को यह पता चल चुका हैं कि आरोपी आदतन हैं। इनमें से एक आरोपी को ऐसे ही एक मामले में अलबर में गिरफ्तार किया गया था और उसे सजा भी हुई थी।हाथ की सफाई में हेराफेरी
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रेस वर्ता में हेराफेरी का नाटकीय प्रदर्शन कराकर यह दिखाया कि एटीएम कार्ड में हेराफेरी करने वाले हाथ की सफाई में दक्ष होते हैं। इन्हें हाथ की सफाई की ट्रेनिंग मिली होती हैं। जब यह देखते हैं कि एटीएम में प्रवेश करने वाला जागरूक नहीं हैं तो यह उसके पीछे-पीछे एटीएम में आ जाते हैं और उसका कार्ड एटीएम मशीन में ठीक ढंग से न लगने पर उसकी मदद के नाम पर उसका कार्ड लेकर मशीन में कार्ड लगाने का उपक्रम करके उससे उसका पिन नम्बर डायल करा लेते हैं बाद में पैसा न निकलने की बात कहकर उसे कार्ड वापस कर देते हैं। इस दौरान हाथ की सफाई से कार्ड बदल दिया जाता हैं और बाद में ऑरीजनल कार्ड से पैसा निकाल लिया जाता हैं। जब तक हेराफेरी का शिकार व्यक्ति समझ पाता हैं तब तक उसका आर्थिक नुकसान हो जाता हैं।
आरोपियों से मिले 50 से अधिक कार्ड
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि एटीएम कार्ड में हेराफेरी करने वाले तीनों आरोपियों को जब पुलिस ने शिवपुरी में पकड़ा तो उनके पास से तकरीबन 50 से अधिक एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के मिले। इन कार्डों का उपयोग आरोपी हाथ की सफाई से हेराफेरी करके कार्ड बदलने में किया करते थे। अमूमन सभी बैंकों के कार्ड आरोपियों से बरामद हुए हैं। साथ ही 20 से अधिक सिम कार्ड भी पुलिस ने इन से बरामद किए हैं।
Tags
शिवपुरी