लोक सेवा गारंटी के 10 वर्ष पूर्ण होने पर कोलारस में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

लोक सेवा गारंटी के 10 वर्ष पूर्ण होने पर कोलारस में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

कोलारस - लोक सेवा गारंटी कानून के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर 'लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोलारस में यह आयोजन लोक सेवा केंद्र में किया गया। 2010 में देश में पहली बार मध्यप्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों को लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी देकर एक बड़ा कदम उठाया था सोमबार को हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। एसडीएम गणेश जायसवाल ने आवेदकों को विभिन्न सेवाओं के प्रमाण पत्र भी प्रदान किये एवं उपस्थित आवेदकों को होने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण करवाया। इस दौरान  अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल, तहसीलदार अखिलेश शर्मा नायब तहसीलदार पूजा यादव परियोजना अधिकारी पूजा स्वर्णकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म