राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाऐं-हरीश भार्गव
प्रेस के प्रधान कार्यालय पर झंडा वंदन करेंगे वरिष्ठ अभिभाषक श्री पाठक
कोलारस - मंगलवार 26 जनवरी को देश 71वां गणतंत्र दिवस मनाऐगा देश की आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को देश के सभी राज्यों को एक कर भारत देश के रूप में संगठित किया गया। जिसको देश के सभी लोग गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है। इस बार कोरोना काल कोविड़-19 की गाईड़ लाइन के चलते कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं है। किन्तु देश के सभी लोग अपने कार्यालय अथवा घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी देते हुऐ मिष्ठान बांटकर गणतंत्र दिवस कोरोना गाईड़ लाइन के अनुसार सभी लोग मनाऐं। इसी के साथ सभी लोगो को गणतंत्र दिवस की पुनः ह्रदय से शुभकामनाऐं - के.पी. यादव सांसद गुना-शिवपुरी, वीरेन्द्र रघुवंशी विधायक कोलारस, महेन्द्र यादव पूर्व विधायक कोलारस, हरीश भार्गव प्रधान संपादक दा टूडे टाईम्स (इंडिया)।
मंगलवार की सुबह 07ः30 बजे वरिष्ठ अभिभाषक श्री घनश्याम पाठक जी द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के अवसर पर दा टूडे टाईम्स (इंड़िया) के प्रधान कार्यालय ए.वी.रोड़ कोलारस पर झंड़ा वंदन करेंगें। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगो का स्वागत व्यवस्थापक एडवोकेट हरीश भार्गव प्रधान संपादक दा टूडे टाईम्स (इंड़िया) द्वारा किया जायेंगा।