आत्म उत्थान समिति का योग प्राण ध्यान शिविर सम्पन्न
कोलारस - विगत दिवस कोलारस में स्नेह बिहारी गार्डन में आत्म उत्थान सिमिति द्वारा योग प्राण विद्या ध्यान शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के युवा ऊर्जावान अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल जी ,ध्यान गुरु रघुवीरशरण गौड़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। योग ,प्राणायाम,ध्यान योगाचार्य स्वामी श्यामदेव जी द्वारा कराया गया जिसमें प्राण उपचार भी उनके द्वारा दिया गया।
ध्यान शिविर की परिकल्पना समाजसेवी,योग शिक्षक सुनील गुप्ता बिजरोनी वालों द्वारा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन के सी गुप्ता (एडवोकेट) द्वारा किया गया । ध्यान गुरु रघुवीरशरण गौड़ द्वारा प्रार्थना कराई गई । उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य का विषय है कि नगर कोलारस में योग ध्यान जैसा आयोजन किया जा रहा है आज के परिपेक्ष्य में इसकी महती आवश्यकता है।
मन्त्र मर्मज्ञ सन्तोष गुरुजी द्वारा मन्त्र उपचार पर प्रकाश डाला गया। शहर के ऊर्जावान युवा एस डी एम गणेश जायसवाल जी ने कहा कि अभी केरोना 19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग ध्यान , आध्यात्म से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। एवं कहा कि आगे प्रशासन के सहयोग से बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में कॅरोना काल मे उत्कृष्ट कार्यो हेतु प्रशासन,पुलिश प्रशासन,एवम महिला सफाई कर्मी आदि को सम्मानित किया गया
शिविर में शहर के एस डी ओ पी अमरनाथ वर्मा,थाना प्रभारी मिश्रा ,सी ई ओ जयदेव शर्मा,योगाचार्य रमन, जेलर फईम खान, विहारी सक्सेना,अनिल गुप्ता बिजरोनी वाले,घनश्याम सिंह एडवोकेट, चिराग,मोक्ष महेश बिंदल बी के गोयल, सुरेश जैन, रामजीलाल धाकड़, महेंद्र लोधी,सुरेंद्र लोधी,जगन्नाथ लोधी सहित पचास लोग उपस्थित रहे एवं आभार मनीष गुप्ता लेवा वालों द्वारा किया गया।
Tags
कोलारस