राशन ना मिलने को लेकर ग्रामीणों एसडीएम से की शिकायत

 राशन ना मिलने को लेकर ग्रामीणों एसडीएम से की शिकायत 

कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत रोहानी के ग्राम कूड़ा टपरा आदिवासी बस्ती के लगभग एक दर्जन आदिवासियों ने गुरूवार को 2 महीने से सेल्समैन द्वारा राशन नहीं दिए जाने को लेकर कोलारस अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया। कि सेल्समैन चंद्रपाल ,लोकपाल ठाकुर द्वारा कोरोना काल में मिलने वाला राशन भी नहीं दिया गया राशन देने की बात कह कर हमसे खाली कागजों पर हस्ताक्षर एवं निशानी अंगूठा ले लिए इसकी शिकायत करने पर हमें गाली गलौज करता है। सेल्समैन द्वारा आज दिनांक तक ना तो कभी शक्कर दी और ना ही केरोसिन दी गई एवं प्रधानमंत्री द्वारा दिया जाने वाला निशुल्क राशन भी नहीं दिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म