खनिज विभाग की मिली भगत से चल रहे रेत के अवैध कारोवार पर बदरवास तहसीलदार ने की कार्यवाही

खनिज विभाग की मिली भगत से चल रहे रेत के अवैध कारोवार पर बदरवास तहसीलदार ने की कार्यवाही 
कोलारस - बदरवास - बदरवास तहसीलदार श्री द्विव्यदर्शन शर्मा को बार बार बिना राॅयल्टी के अवैध रूप से रेत परिवाहन एवं आॅवर लाॅर्ड ट्राॅली भरकर व्यापार करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जब कि ट्रैक्टर एवं ट्राॅली कृषि कार्य के लिये क्रय की जाती है। जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर भी निजी कृषि उपयोग के लिये परिवाहन विभाग द्वारा जारी किया जाता है। किन्तु बदरवास के घुरवार घाट से लेकर रिजौदी घाट सहित कोलारस में कई घाटों से कृषि बाहन ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर रेत माफिया बिना राॅयल्टी के अवैध रूप से आॅवर लाॅर्ड ट्रैक्टर ट्राॅली भरकर रेत का व्यापार कर रहे थे। उनमें से शिकायत मिलने पर बदरवास तहसीलदार श्री शर्मा ने साहस का परिचय देते हुये गुरूवार को दो ट्रैक्टर ट्राॅलियों को जप्त कर खनिज अधिनियम की कार्यवाही के लिये संबंधित बाबू को निर्देश दे दिये है। कोलारस एवं बदरवास तहसील क्षेत्रों में कई सिंध नदी के घाटों पर बिना राॅयल्टी के केवल एक पर्ची थमाकर रेत माफिया नियम विरूद्ध मशीनों से रेत निकालकर 800 सौ से लेकर 18 सौ रूपया प्रति ट्राॅली रेत बेचने का व्यापार कर रहे है। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त रेत माफियाओं को लेकर परेशान कोलारस विधायक विगत दिनों अवैध रेत निकालने एवं राॅयल्टी के नाम पर बसूली की लिखित शिकायत भी कर चुके है। किन्तु रेत ठेकेदार के नाम पर भाजपा से जु़ड़े संरक्षण प्राप्त दल्ले रेत के व्यापार में इतना उतर चुके है। कि प्रशासन भी सब कुछ जानते हुये भी कार्यवाही नहीं कर रहा है। रेत के नाम पर काला व्यापार करने वाले माफिया सिंध नदी के गेट तोड़ने से लेकर नियम विरूद्ध पनडुव्वी के द्वारा अवैध रूप से रेत निकालने एवं राॅयल्टी की जगह एक पर्ची थमाकर रेत का अवैध व्यापार कर रहे है। खनिज विभाग की मिली भगत से जारी रेत के काले कारोवार में शामिल भाजपा नेताओं पर कार्यवाही न होने से प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यवाही करने में डरते है। बदरवास तहसीलदार श्री शर्मा ने साहस का परिचय देते हुये दो बाहनों पर कार्यवाही कर रेत के काला कारोवार करने वालों को बता दिया है। कि अवैध रूप से राॅयल्टी के नाम पर पर्ची की दलाली अब ज्यादा दिन तक वह अपने क्षेत्र में बर्दास्त नही करेंगे और इस कारोवार से लेकर परिवाहन करने वालो को भी नहीं छोड़ेंगे। 

बदरवास तहसीलदार शर्मा ने घुरवार घाट से अवैध रेत परिवाहन के दो ट्रैक्टर ट्राॅलियों पर की कार्यवाही 

बदरवास में गुरूवार को घुरवार घाट से भरकर आ रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा ने रेत से भरे दो बाहन जप्त कर तत्काल कार्यवाही की ट्रैक्टर चालक ने बताया। कि यहाँ पर जो घाट पर रेत की रॉयल्ट्री ले रहे हैं। उनसे हम एक हजार की रॉयल्टी लेकर आए हैं। जो हमने तहसीलदार को बताया। लेकिन उन्होंने इसे फर्जी बताया। जब इस पूरे मामले पर तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा से बात की उन्होंने बताया कि हमे ऊपर से आदेश आये हैं। कि सिंध नदी के घाटों पर कुछ राजनीतिक लोगो द्रारा फर्जी रॉयल्टी काटी जा रही हैं। जिसकी देखने हम जा रहे थे कि रास्ते मे 2 रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली मिले तो हमने तत्काल कार्यवाही कर थाने में रखवा दिए हैं। जिन पर कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म