कोलारस के जगतपुर में मुक्तिधाम के रास्ते को बंद करने से नाराज जगतपुर के रहवासी
कोलारस - कोलारस नगर के वार्ड नं. 01 जगतपुर राई रोड़ पर स्थित शासकीय भूमि एवं रोड़ किनारे की भूमि नाला व मरघट खाने के रास्ते की शासकीय भूमि पर हिटेची चलाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिससे मुक्ति धाम का रास्ता जोकि लगभग 50 वर्षो से चालू था। वह आज अवैध कब्जा धारियों द्वारा बंद कर दिया गया है। मुक्तिधाम निर्माणकर्ताओं द्वारा रोके कह दिया गया कि यह पर कोई मरघट खाने की भूमि नहीं है। जब कि वर्तमान में मरघट खाने का सर्वे नम्बर सहित भूमि पर मरघट खाने के साक्ष भी मौजूद है। अवैध कब्जाधारियों द्वारा निर्माणकर्ताओ को पार्क बनाने की सलह भी दी जाती है। वार्ड वासियों द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया है। कि वार्ड वासियों द्वारा कुछ माह पहले ही वकीलो एवं वार्ड वासियों द्वारा चंदा कर कोलारस अनुविभागीय अधिकारी की पूर्ण स्वीकृति पर 50 वर्ष पुराने मुक्तिधाम की भूमि का सीमांकन कराकर टीनसेड का निर्माण कराया गया है। पूर्व में भी भू-माफियों द्वारा मुक्तिधाम पर कब्जा करने की कोशिस की गई थी। जिसकी लिखित शिकायत वार्ड वासियों द्वारा प्रशासन से की गई थी। वर्तमान में फिस से भू-माफियाओं द्वारा मुक्तिधाम की शासकीय भूमि के रास्त पर हिटेची चलाकर रास्ता बंद कर दिया गया है और अवैध कब्जा कर लिया गया हैं। जिसकी लिखित शिकायत वार्ड वासियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से की गई परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वार्ड वासियों का कहना है। कि 50 वर्ष पुराने मुक्ति धाम का रास्ता जो वर्तमान में बंद कर दिया गया है। यह जनहित का कार्य है। इसमें भी अवैध भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। जनहित के कार्य में सहयोग करने वाले कोलारस नगर के जगतपुर निवासी एवं समस्त वार्ड वासी व समस्त वकीलों एवं पत्रकारों का सहयोग रहा है। जिसमें पूर्व वार्ड पार्षद राजकुमार भार्गव, इन्द्रसैन यादव वडेरा वाले, घूमसिंह दांगी एड., जितेन्द्र शिवहरे, हरीराम कोली एड., सुरेन्द्रसिंह जाट एड., आर.सी. चैधरी एडवाॅकेट सहित समस्त वार्ड वासी।