प्रेमी के साथ शादी रचाने पत्नी ने ही करवा दी पति की हत्या

 प्रेमी के साथ शादी रचाने पत्नी ने ही करवा दी पति की हत्या

हातौद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पत्नि ने प्रेमी के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या करवा दी। और सब को एक खेत में फिकवा दिया। सुबह जब खेतों पर काम करने जा रहे मजदूरों ने बाॅडी को देखा तो तुरंत मौके से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल कि ,पहले तो बाॅडी अज्ञात ही रही हालांकि बाद में पहचान कर ली गई। जानकारी के अनुसार आरोपित पत्नी रंजना शादी से पहले ही आरोपित से संबंध थे, करीब तीन साल पहले रंजना ने जितेन्द्र से शादी कर ली, आरोपित परिचित था इसलिए दोनों शादी के बाद भी मिलते रहे। दोनों आरोपितों ने शादी करने का विचार बनाया लेकिन पति के जीवित रहते हुए दोनों शादी नहीं कर सकते थे, इसलिए दोनों ने कई दिन पहले जितेन्द्र की हत्या की योजना बनाई थी। दोनों मौके की तलाश में थे। बताया कि दो दिन से जितेन्द्र लापता था। आरोपित किसी बहाने से जितेन्द्र को खेत पर ले गया और वहां धारदार हथियार से गला रेत दिया। दो दिन तक शव वहीं पड़ा था। मंगलवार को सुबह मजदूर काम करने पहुंचे तो जितेन्द्र का खून से लथपथ शव देख कर घवरा गए। शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लगभग दो घंटे तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। आस-पास के गांव में सूचना दी तो ग्राम नोंगांव के एक व्यक्ति ने जितेन्द्र को पहचान लिए। इसके बाद भी दोपहर तक आरोपित अज्ञात थे, पुलिस ने पड़ताल की तो शक पत्नी पर गया। उसके बात पता चला कि कोई व्यक्ति पति की गैरमौजूदगी में घर आता जाता था, पुलिस ने पता लगाया तो वह परिचित निकला। सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि जितेन्द्र की पत्नी बार बार मारने के लिए उकसा रही थी, घटना वाले दिन भी उसने कहा था कि हमारे बीच से कांटा कब निकलोगे। इसके बात उसने योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी। मृतक का मोबाइल आरोपित ने कहीं फेक दिया है उसको भी तलाश किया जा रहा है, मोबाइल मिलने के बाद घटना के बारे में और अधिक जानकारी मिलने की संभावना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म