रविवार को कोलारस नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये निकला आरएसएस का पथ संचलन
कोलारस - रविवार की दोपहर करीब 02 बजे आरएसएस से जुड़े लोग कोलारस के रामलीला मैदान पर पहुंचे जहां आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता डाॅ0 गोविन्द सिंह एवं भाई जी परिवार के सदस्य रत्नेश जैन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद थे। जिनके के द्वारा कार्यक्रम में शामिल कोलारस नगर के एवं क्षेत्र से आये कार्यकर्ताओं को संवोदित करते हुये आरएसएस के बारे में सभी लोगो को जानकारी देते हुये बताया
कि स्वयं, परिवार, समाज, देश की सुरक्षा के लिये आरएसएस द्वारा अभी तक क्या-क्या कार्य किये गये तथा आरएसएस की स्थापना किन उददेश्यों को लेकर की गई। उन सभी विन्दुओं पर करीब आधा घण्टे से अधिक समय तक कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को संवोदित करने के उपरांत पथ संचलन कोलारस नगर के पुरानी वस्ती में प्रवेश करते हुये पुराने कोलारस की विभिन्न गलियों से होते हुये पथ संचलन धर्मशाला मार्ग, एप्रोच रोड़, हायवे लिंक रोड़ होते हुये मानीपुरा हनुमान चैराहे से गडरिया मौहल्ला में प्रवेश करने के साथ शाम करीब 05 बजे पथ संचलन पुनः रामलीला मैदान पहुंचा जहां सेंकडो की संख्या में आरएसएस की ड्रेस कोड के साथ हाथों में लाठी के साथ पहुंचे आरएसएस के कार्यकर्ता को शुल्प आहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।