डवरा पूर्व मंडी अध्यक्ष बंटी गौतम के बडे भाई का दुःखद निधन, लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त

डवरा पूर्व मंडी अध्यक्ष बंटी गौतम के बडे भाई का दुःखद निधन, लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त 

कोलारस - डवरा कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष मुकेश उर्फ बंटी गौतम के बडे भाई अरूण गौतम जोकि काफी लम्बे समय से अस्वास्थ्य चल रहे थे। जिनका निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान बीते 04 दिन पूर्व उपचार के दौरान दुःखद निधन हो गया। डवरा के प्रतिष्ठित भार्गव परिवार के प्रमुख सदस्य का असमय दुःखद निधन हो जाने की खबर मिलते ही कोलारस क्षेत्र के भार्गव ब्राह्राण परिवार के साथ साथ अन्य कई समाजिक संगठन, अभिभाषक, मीडिया जगत के साथ साथ गणमान्य लोगो ने मृत शरीर की अमर आत्मा को ईश्वर से अपने चरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिजनों को शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। श्री अरूण गौतम के दुःखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालो में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, रामेश्वर भार्गव, आनंद मिश्रा, राकेश चैवे, सूर्य प्रकाश गुढ़ावाले, प्रधान संपादक हरीश भार्गव, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन खैमरिया, विवेक शर्मा, मनोज पुरोहित, घनश्याम शर्मा, नीरज भार्गव, अशोक चैवे, डाॅ. राजेश भार्गव, वार्ड पार्षद राजू भार्गव, राजू पाण्डेय, प्रदीप गौड़, रामनिवास शुक्ला, राहुल शर्मा लुकवासा, अवध बोहरे, विपिन शर्मा, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, रंजीत शर्मा, संजू शर्मा, विशोक व्यास, शीलकुमार यादव, हार्दिक गुप्ता, दीपक वत्स, अनंतसिंह जाट, रोहित वैष्णव, रोहित माहुने, राहुल त्यागी, नीलेश भार्गव, भईया राठौर, सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदनायें व्यक्त की हैं। 

 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म